Ticker

6/recent/ticker-posts

PRITHVI MISSILE | Full Details About Prithvi Missile in Hindi | prithvi missile

पृथ्वी यह भारत की स्वनिर्मित मिसाइल है यह कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल है वर्तमान में इसे भारत की इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी कमाल करती है 

PRITHVI MISSILE
PRITHVI MISSILE


इसको भारत की डीआरडीओ यानी डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने बनाया और भारत डायनेमिक लिमिटेड ने इसका प्रोडक्शन किया पृथ्वी के तीन वेरिएंट है पृथ्वी-1 पृथ्वी-2 पृथ्वी-3, पृथ्वी-1 को 25 फरवरी 1988 में बनाया गया था पृथ्वी 2 को 27 फरवरी 1996 में बनाया गया वहीं पृथ्वी-3 को 23 जनवरी 2004 में बनाया गया था इनकी लंबाई पृथ्वी-1 9मीटर, पृथ्वी-2 8.56मीटर और पृथ्वी-3 8.56मीटर है और इनका वजन पृथ्वी-1 4400 किलोग्राम पृथ्वी-2 4600 किलोग्राम पृथ्वी-3 5600 किलोग्राम है तथा इन सभी की मोटाई पृथ्वी-1 110 सेंटीमीटर पृथ्वी-2 110 सेंटीमीटर पृथ्वी-3 100 सेंटीमीटर है तथा पृथ्वी-1,2 में सिंगल स्टेज लिक्विड फ्यूल मोटर इंजन लगाया गया है पृथ्वी-3 में सिंगल स्टेज सॉलि़ड मोटर इंजन लगाया गया है इनमें गाइडेंस सिस्टम के लिए स्टेप डाउन मैटेरियल गाइडेंस सिस्टम लगाया गया है

PRITHVI MISSILE
PRITHVI MISSILE

 
इसको 8×8 टाट्रा ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लांचर से लांच किया जाता है तथा इनकी रेंज पृथ्वी-1 150 किलोमीटर पृथ्वी-2 250 से 350 किलोमीटर पृथ्वी-3 350 से 750 किलोमीटर तक एकदम सटीक निशाने के लिए होती है यह अपनी बहन से दूर वाले टारगेट को भी मार सकती है इन सभी की स्पीड 5 मेग की होती है यानी कि किलोमीटर में 6000 किलोमीटर प्रति घंटा होती है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ