Ticker

6/recent/ticker-posts

TATA QRFV | Tata Armored Vehicles | Quick Reaction Fighting Vehicles

Quick Reaction Fighting Vehicles की जरूरत 1999 में कारगिल युद्ध के समय हुई इसके बाद स्पेशल ऑपरेशन आतंकवादियों को मारने के लिए और नक्सलवाद में भी इसकी जरूरत थी इसलिए सरकार ने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया तब टाटा आकर आगे इस प्रोजेक्ट को लेकर क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल को बनाया यह टाटा ने अप्रैल 2022 तक बना दिया या जुलाई तक सेना में शामिल हो गया इसको लद्दाख जैसे एरिया में तैनात कर दिया गया है




 इसकी लंबाई 21 फीट और चौड़ाई 8 फीट है इसका वजन 14 टन है या अपने साथ 2 टन वजन के हथियार को लेकर जा सकता है और इसका इंजन 240 हॉर्स पावर का है जो 4 * 4 पर काम करता है इसमें 6 गियर होते हैं इसकी जमीन से ऊंचाई 315 मिलीमीटर है इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है इसके टायर रेंट फ्लैट टाइप टायर होते हैं यह 1 - प्रूफ के साथ ब्लास्ट प्रूफ और गैस प्रूफ भी है इसमें फिल्टर लगा होता है जिससे किसी भी गैस को अंदर जाने के लिए फिल्टर से होकर जाना पड़ता है इसलिए यह गैस रूप भी है



यह बैलेस्टिक मटेरियल से बना है इसमें 360 डिग्री मशीन गन लगी है और इस गाड़ी में 10 फायरिंग पॉइंट है और यह 14 जवानों को लेकर जा सकती है इसमें पीछे साइड गेट होता है और इसमें सेटेलाइट कम्युनिकेशन का सिस्टम भी है जिससे संचार में कोई भी समस्या ना आ सके और इसमें थर्मल कैमरा के साथ नाइट विजन भी है जिससे रात के समय ऑपरेशन करने में कोई भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े




इसको भारत के पुणे शहर में बनाया जा रहा था इसको टाटा की कंपनी टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड नामक कंपनी ने बनाया है और यह कंपनी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है या विदेश में भी यूएएन के लिए दो यूनिट भेज चुके हैं इस व्हीकल को बनाने के लिए भारत की कंपनी टाटा का लोहा इस्तेमाल किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ