अनानास के फायदे और नुकशान | Pineapple Juice Benfits in Hindi
Pineapple Juice Benfits |
आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण फल अनानास के बारे में जानकारी देना चाहता हु की अनानास किस वक्त खाना चाहिए और किस वक्त नहीं खाना चाहिए अनानास खाने का तरीका क्या होना चाहिए अनानास किस बीमारी में नहीं खाए यानी किन लोगो को इसका सेवन नहीं करना चाहिए और इसके सात जबरदस्त फायदे के बारे में जानेगे यदि आप दिनभर में एक अनानास को खाते हो आप सभी चिंता से दूर रह सकते है मतलब अगर आपकी हेल्थ ठीक है तो आप सभी परेशानियों से दूर रह सकते है एक बात और ध्यान रखे अगर आप अनानास का सेवन सही समय में करते है तो आपको इसके बहुत लाभ मिलेंगे
अनानास खाने का सही समय क्या है
अनानास का सेवन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करना चाहिए इस समय में आपको खट्टे फल जैसे नीबू और अनानास का ही सेवन करना चाहिए लेकिन ध्यान रहे की यह फल कभी भी खाली पेट नहीं खाना चाहिए खाली पेट इसका सेवन करने से यह जहर के जैसे काम करेगा सुबह खाना खाने के बाद या खाने के साथ इसका सेवन करना चाहिए क्योकि अनानास में ब्रोमेलें नामक एंजाइम होता है जो शरीर में भोजन बेहतर तरीके से पचाने में काम करता है इसका सेवन रात को भूलकर भी ना करे
अनानास खाने का सही तरीका क्या है
अनानास का सेवन हमेशा छीलकर करना चाहिए अनानास में जितना हो सके उतना गुदा बने रहने देना चाहिए क्योकि अनानास का बाहरी गुदा ही मीठा होता है अनानास को छीलकर निकालते समय उसके भूरे रंग के गुदा को मत निकालिए नहीं तो अच्छा गुदा फालतू में निकल जायेगा अनानास को टुकड़े टुकड़े काट कर खाना चाहिए आपसे जितना पतला हो सके उतना काटिए अनानास के बीच का हिस्सा काट कर निकाल दे नहीं तो उसे खाने से आपके पेट में दर्द हो सकता है अगर आपको अनानास खाने से एलर्जी होती है जैसे ओठो में सुजन या गले में खरास तो इससे बचने के लिए अनानास को काट कर नमक पानी में इसे डाल दे इससे गले में खरास करने वाले एंजाइम ख़त्म हो जायेगे
अनानास का सेवन किन लोगो को नहीं करना चाहिए
अनानास में शुगरकी मात्रा ज्यादा होती है इसलिए मधुमेह के मरीजो को इसे नहीं खाना चाहिए जो लोग खून को पतला करने के लिए दवाई लेते है उनके लिए अनानास नुकसानदायक हो सकता है
अनानास के फायदे
1. अनानास कैंसर के मरीजो के लिए अच्छा होता है
2. अनानास रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है
3. अनानास पाचन शक्ति को बढ़ता है
4. अनानास असतामा के मरीजो के लिए अच्छा होता है
5. अनानास में बीटा कैरोटिन पाया जाता है जो बहुत कम फलो में ही पाया जाता है
6. अनानास में पोटाशियम अच्छी मात्रा में पाया जाता है
7. अनानास ब्लड प्रेस वाले मरीजो के लिए बहुत अच्छा होता है
8. हड्डियों की मजबूती के लिए अनानास का जूस बहुत अच्छा होता है
9. यह आखो के लिए बहुत फायदेमंद है
10. जिन लोगो को पथरी या स्टोन की समस्या है उनके लिए अनानास बहुत ही लाभदायक होता है उन्हें प्रतिदिन 4 से 5 अनानास के पीस खाए या एक गिलास बिना चीनी के पी सकते है
Pineapple is also good for thyroid patient(also called thyroid killer).
0 टिप्पणियाँ