Income Tax Officer Kaise Bane After 12th, How to Become Income Tax Officer, इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
![]() |
Income Tax Officer Kaise Bane |
हम सभी लोग 10th और 12th के बाद कुछ न कुछ फ्यूचर में बनाना चाहते है कोई लोग डॉक्टर , इंजिनियर ,मास्टर और कुछ स्टूडेंट हि इनकम टैक्स ऑफिसर बनाना चाहते है इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए हमें क्या पढ़ना पढ़ता है सबसे पहले हम ये जानते है कि इनकम टैक्स ऑफिसर का काम क्या होता है !
जैसे हमें घर चलने के लिए पैसो कि जरूत होती है वैसे सरकार को देश के चलाने के लिए पैसो कि जरूरत होती है इस लिए सरकार लोगो के कमाई का कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में लेती है लेकिन कुछ लोगो ऐसे होते है जो ठेर सारा पैसा कमाते है लेकिन सरकार को टैक्स नहीं देते है तो उन लोगो को डिफाल्टर कहा जाता है तो इनकम टैक्स ऑफिसर का काम यही होता है कि वह उन डिफाल्टर को ढूढ ले और उनको टैक्स भरने पर मजबूर करे और उसे अन्य कार्यवाही करने का अधिकार होता है !
इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए क्या एजुकेशन लेना पढ़ता है इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए ग्रेजुएशन (बी.ए, बीएससी,बी.टेक ,अन्य) कम्पलीट करना होता है और कम्पलीट हो जाने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर के लिए अप्लाई कर सकते हो !
Age limit- 21 to 27 years Old
Hight (male)- 157.5 cm
Chest(male)- 81 cm
Runing(male)- 15 min 1600meter
Cycle(male)- 30 min 8 km
Hight (female)- 152 cm
Chest(female)- 48 cm
Runing(female)- 20 min 1km
Cycle(female)- 20 min 3 km
इन सब को फॉलो करते हो तभी आप फार्म भर सकते हो !
इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए आप को दो एग्जाम देने होगे पहला एग्जाम को प्रारम्भिक परीक्षा कहते है जिसमे आप GK और अंकगणित पूछा जाता है दोनों 100-100 के होते है दोनो के लिए 2-2 घंटे समय मिलाता है और पहला एग्जाम निकलने वाले को 1 साल का समय मिलता है दुसरे एग्जाम कि तैयारी करने के लिए और इसमें 5 विषय होती है जो नीचे दि गयी है!
Subject Number Time
1.सामान्य अध्ययन 200 3 घंटे
2.इंग्लिश 100 2 घंटे 20 मिनट
3.अंकगणित 200 4 घंटे
4.भाषा 100 2 घंटे 40 मिनट
5.संचार कौशल और लेखन 200 2 घंटे 20 मिनट
मेन एग्जाम पास करने के बाद आप इनकम टैक्स ऑफिसर कि जॉब के लिए इंटरव्यू दे सकते हो इनकम टैक्स ऑफिसर का वेतन 40,000 से शुरु होती है और यह निर्भर करती है कि आप कौन सी पोस्ट पर है यह उसके आधार पर बढ़ती है ये ही पूरी प्रक्रिया है इनकम टैक्स ऑफिसर बनाने के लिए पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!
0 टिप्पणियाँ