Ticker

6/recent/ticker-posts

Chandigarh Girls Hostel MMS: कब से कितनी छात्राओं के वीडियो बन रहे थे, पता नहीं, यूनिवर्सिटी की पीड़ित छात्रा की आप बीती

Chandigarh Girls Hostel MMS चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में गर्ल्स स्टूडेंट्स के वायरल वीडियो मामले में हास्टल की छात्राओं का कहना है कि आटोपित छात्रा कब से यह वीडियो बना रही थी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्हें भी बीते कल ही इस मामले का पता चला है।

आरोपी छात्रा ने कबूला जुर्म में बताएं पूरी कहानी

वहीं आरोपी छात्रा ने यूनिवर्सिटी प्रशासन की पूछताछ में कबूल किया कि वह लंबे वक्त से छात्राओं की वीडियो बना रही थी शुरू में लड़के के बारे में कई बात नहीं की बार-बार कहती रही कि गलती हो गई है और आगे ऐसा नहीं करुंगी पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी छात्रा वीडियो बनाकर हिमांचल मैं किसी लड़के को भेज रही थी जिसने वीडियो वायरल किए पजाब पुलिस लड़के की तलाश में हिमांचल के लिए रवाना हो गई हैं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ