पहले चरण में 30 हजार करोड़ की लागत से दो रनवे का निर्माण किया जाएगा दूसरे चरण में 5 रनवे में और एक मेंटेनेंस भवन का निर्माण किया जाएगा
जेवर एयरपोर्ट की खास बात
जेवर एयरपोर्ट पर 2 रन में तैयार होंगे इनके नाम नॉर्थ रनवे और साउथ रनवे होंगे नॉर्थ रनवे पर ही वीवीआइपी टर्मिनल होगा इस रनवे रनवे से वीवीआइपी विमान उड़ान भरेंगे दोनों रनवे की करीब कुल 186 विमान को पार्क कर सकते हैं इस एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई 4 किलोमीटर से भी ज्यादा है
जेवर एयरपोर्ट के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में दूसरा विकल्प भी होगा इसमें रेलवे स्टेशन शामिल हैं जहां से आप मेट्रो या हाई स्पीड ट्रेन में सफर कर सकेंगे
दो रनवे का एयरपोर्ट 7 करोड़ सालाना पैसेंजर की छमता का होगा जेवर एयरपोर्ट पर करीब 30000 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है
इस एयरपोर्ट का विकास कौन कर रहा है
इस एयरपोर्ट का विकास एक स्विजरलैंड की कंपनी स्विच है जिसका नाम है ज्यूरिक इंटरनेशनल नाम की कंपनी से इसका निर्माण कराया जा रहा है
यह एयरपोर्ट नेट जीरो के रूप में विकसित किया जा रहा है यानी किया जितना कार्बन डाइऑक्साइड निकालेगा उतना ग्रहण भी कर लेगा इसको इस प्रकार विकसित किया जा रहा है यह लगभग 5000 हेक्टेयर जमीन पर बनकर तैयार होगा या एयरपोर्ट पूरे 30 साल में बनकर तैयार होगा
यह 4 फेज में बनकर तैयार होगा
पहले फेज में 1334 हेक्टेयर जमीन पर सितंबर 2024 तक काम होगा दूसरे फेज में 1365 हेक्टेयर जमीन पर 2032 तक काम होगा तथा फेज 3 में 1318 हेक्टेयर जमीन पर 2037 तक काम होगा तथा फेज 4 मैं 735 हेक्टेयर जमीन पर 2050 तक कार्य होगा
फेज 1 के बनते ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान चालू हो जाएंगे
अब उत्तर प्रदेश में 5 अंतरष्ट्रीय एयरपोर्ट हो गए हैं
अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ, बाबतपुर एयरपोर्ट वाराणसी, जेवर एयरपोर्ट नोएडा, श्री राम एयरपोर्ट अयोध्या, कुशीनगर एयरपोर्ट है
0 टिप्पणियाँ