आप ने ये देखा होगा की जब मकड़ी जाला बुनती है और जाला जटिल बुना जाता है तब मकड़ी अपने जाल में फंस जाती है ये चीज हमारे साथ भी होती है हमने भी इंटरनेट नाम का जाल बुना है और हम भी इस जाल में फंस गए है और जो चीज हमे जादा फसती है वह है मोबाइल। वैसे प्रोब्लम स्मार्टफोन नही है हम लोगो समझ नही पाए की स्मार्टफोन किस काम के लिए है अब ये कोई टूल या मशीन न रह गई अगर इसे कोई नाम दे तो Manipulative Intelligent Machine क्योंकि टूल या मशीन वह चीज होती है जिसे कोई काम को आसान किया जा सकता है पर प्रेजेंट में स्मार्टफोन हम नही यूज कर रहे है बल्कि स्मार्टफोन हमे यूज कर रहा है क्योंकि इसके पीछे की इंटेलिजेंट मानव के इंटेलिजेंट से लाख गुना ज्यादा है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या सुपर कंप्यूटर इन स्मार्टफोन के पीछे काम कर रहे है ये रियल प्रोबलम नही है रियल प्रोब्लम ये है की सारी टेक जाइंद कंपनी सुपर कंप्यूटर इंटेलिजेंट को यूज करती है और उनको कोई फर्क नहीं पड़ता की आप जिंदा हो की मारे की आपकी लाइफ अच्छी बनेगी या बुरी उनका गोल ये है जितना हो उतना ज्यादा से ज्यादा अटेंशन ग्रेब करे ताकि वे पैसे काम सके फेसबुक और गूगल जैसी कंपनी इसका प्रूव है जिन्होंने इतने कम टाइम में इतना सारा पैसा कमाया इतना पूरे ह्यूमन सेब्लाजेशन की इतिहास में किसी ने इतना पैसा नहीं कमाया ये आप को पता नहीं होगा की ये आप के दिमाक ,जिंदगी और ध्यान को कंट्रोल करने के लिए कितना येवर्ड डाल रहे होगे बहुत सारी खोज में पाया गया है की येमजली , डिप्रेशन और तनाव बड़ा है और हमारी बॉडी में कुछ सेंक्फिकल चेंज हुए है आज स्मार्टफोन के एडिक्शन को कोकीन के एडिक्शन से कंपेयर किया जाता है आजकल मां-बाप बच्चो को स्मार्टफोन देते है ताकि वह परेशान न करे इस तरीके से बच्चे बहुत नाजुक उम्र में मोबाइल फ़ोन से एडिक्ट हो जाते है इसका मतलब यह है की 4,5 साल के बच्चे को कोकीन पकड़ा दिया गया है बचपन से लेकर वह उस चीज से एडिक्ट हो गया है जब यह बच्चा 20 साल का होगा तब उसके माइंड और बॉडी ड्मेज हो चुके होगे और इसमें कोई दो राय नहीं और यह बात आते ही हर कोई डर जाता है अगर हम एल्कोहल या ड्रग एडिक्ट की बात करे तो 5 से 10% ही लोग इसके एडिक्ट है और सभी स्मार्टफोन एडिक्ट है आप इसे मना नहीं कर सकते आपको लगता है की आप इसे दूर भाग जाएंगे आप इसे अवॉइड कर लेगे तो आप गलत है क्योंकि ये हमारी जिंदगी में सामिल है इससे दूर रहने या स्किप करने का कोई रास्ता नही है अब आप को समझ आ गया होगा ये कितनी बड़ी प्रोब्लम है
0 टिप्पणियाँ