Ticker

6/recent/ticker-posts

Shri Krishna says these 5 signs before good times come ,श्री कृष्ण कहते है अच्छा वक्त आने से पहले मिलते है ये 5 संकेत , शुभ संकेत

Shri Krishna says these 5 signs before good times come ,श्री कृष्ण कहते है अच्छा वक्त आने से पहले मिलते है ये 5 संकेत , शुभ संकेत
Shri Krishna says these 5 signs before good times come
Shri Krishna says these 5 signs before good times come


जीवन , सुख, दुःख, नुकशान, फायदा, ख़ुशी  और गम ये सभी जीवन के महत्वपूर्ण अंग है कभी जीवन में खुशियों कि धुप होती है तो कभी गम के बादल भी छा जाते है हर ब्यक्ति के जीवन में उतार चठाव लगा रहता है यह सब समय चक्कर के कारण होता है समय से बलवान कोई भी नहीं समय के आगे सभी झुक जाते है आप अपने जिन्दगी में अर से फरस पर और रक्त से राजा बनते हुए देखा होगा समय वह हथियार है जिसका घाव तेज़ होता है कोई उसे भर नहीं सकता है पर आप कैसे जान सकते है कि आपके समय चक्कर का दौर कैसा होने वाला है समय हमारे खुशियों का दुआर खोलेगा या संकट के ऐसे कई सारे सवाल आपके मन में भी उत्पन्न होते होगे इसलिए आज मै आपको बताउगा कुछ ऐसे संकेतो के बारे में जिससे आपके आने शुभ समय के बारे में पता चल सकता है जब नारद मुनि वैकुण्ड धाम पहुचते है तब उन्होंने भगवन श्री हरी विषु जी से इन संकेतो के बारे में पूछा था तो श्री हरी विषु जी ने उन्हें बताया था वह स्वय मनुष्य  को कुछ ऐसे संकेत पहुचते है जिनसे वे स्वंय अपने आने वाले समय के बारे में जान सकते है वह संकेत प्रकृति द्वारा , पशुओं द्वारा, मेरे भक्तो द्वारा भी हो सकते है सिर्फ मनुष्य को उन्हें जानने कि आवश्कता पड़ती है 
पहला संकेत अगर आपकी आख ब्रम्ह मुहरत में खुले अगर  आपको ईश्वर का असमण हो जाये या आपको कोई ऐसा प्रतीत हो कि आपको कोई किसी दिशा कि तरफ ले जा रहा है तो समझ जाइये आपके लिए कामयबी के नए दुआर खुलने जा रहे है आपको अपने जीवन कि योग्य रह मिलने वाली है जिस पर ईश्वर आपका स्वय समर्थन करना चाहेगे 
दूसरा संकेत आपने कभी महूस किया हो कि आपका मन बिना कारण ही प्रशन रहता है आपका चेहरा खिला और मुश्कान से भरा रहता है ये संकेत दर्शाते है कि आपके जीवन में खुशियों कि दस्तक होने वाली है जिससे आप सदैव ही प्रफुलित रहेगे ऐसे समय में हम जिस के बारे में सोचते भी नहीं है उसके बारे में हमें खुश खबरी मिल जाती है हमारे मन के अन्दर ईस्वर रहते है और हमारे मन का प्रसन रहना जादा जरुरी है 
तीसरा संकेत अगर आपके घर में गाय है और बार बार द्वारा पर कुछ खाने को आ जाये और बंदर आपके घर के खुद उठाकर ले जाये बिल्ली आपके घर में जन्म दे या पछी आपके घर में अपना डेरा बनये ऐसे कुछ संकेत दर्शते है कि आपके आने वाला समय आपको बलवान बनाएगा जिससे आप अपने जीवन में एक योग्य पदों पर पहुचने वाले है 
चोथा संकेत छोटे बच्चे में ईस्वर खुद बसते है ऐसा हम मानते है अगर कोई छोटी कन्या या शिशु आपको देखकर बार बार मुशकुराए या आपके घर में उनका अगमन हो या वे आपके अगन में वे ख़ुशी से खिले तो ये बहुत ही सुभ संकेत माना जाता है आपका जीवन नई ख़ुशी से भरने वाला है 
पाचवा सकेत कई समय से चल रहे खर्चें और आने वाले संकट टालने लग जाय और धन के नए सोरोत खुलने लग जाये तो समझ जयिये कि आपका बुरा वक्त टालने वाला है और धन वक्त आपके घर में टिकने वाला है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ