How Moblie Phone Works?, Working of mobile phone signal in hindi
दोस्तो मोबाइल फोन हम सब लोग चलाते है अगर हमे किसी को कॉल करना है तो हम हमारे फोन में उसका नंबर डालेंगे और कॉल की बटन को प्रेस करेगे और ऑटो मेटाकली फोन उसके पास चला जायेगा जिसको हम ने कॉल लगाया है लेकिन सोचो मोबाइल फोन में हम जो बाते करते है वो मोबाइल फोन में कैसे चली जाती है यानी गुमा फिरा कर बात करे तो मोबाइल फोन काम कैसे करता है मोबाइल फोन से पहले टेलीफोन उपयोग होते थे अगर हमे एक जगह से दूसरी जगह कॉल करना है तो उस टेलीफोन के अंदर एक पूरी लाइन बिछी रहती थी और जो टेलीफोन का तार होता था उसके द्वारा हमारी आवाज एक जगह से दूसरी जगह तक जाती थी अगर हम को वायरलेस में तो हमे कुछ एसी डिवाइस चाहिए जिसके जरिए हम जो बाते कर रहे है वे हमारी बातो को ऑटोमेटिक सिंगल में ट्रांसफर हो और एक जगह से दूसरी जगह तक वे सिग्नल चला जाए जैसे एक्जामपाल लेते है मैं दिल्ली में हु और मैंने किसी नंबर पर कॉल लगाया जो मुंबई में है क्या मेरा फोन इतना सिंगल निकल पाए गए की वह मुंबई तक पहुंच जाए और उसका फोन बजे और हम आपस में बाते कर ले यानी मेरा फोन जो सिंगल भेजेगा और उसका फोन सिंगल रिसीवर कर लेगा इतनी दूरी मोबाइल फोन सिंगल नही पहुंचा पाएगा तो यहां पर हम लोगो ने जो कांसेप्ट यूज किया है टावर का जो मोबाइल टावर होते है उनका यही काम होता है की जो हमारे यह से सिंगल जा रहे है वह उसको वह तक पहुंचाएगा जहा तक हम कॉल लगा रहे है तो मान लो मेरे पास फोन है तो मैंने किसी का नंबर डायल किया तो इस फोन अंदर होता है माइक्रोफोन होता है जो की मैं जो कुछ भी बोलता हु वे सब आवाज ऑटोमैटिक डिजिटल रूप में कन्वर्ट करता जाता है यानी को मेरा फोन मेरी वॉइस को 0 एंड 1 के रूप में बदलता जाता है अब जो मेरे फोन में एंटीना लगा है वह 0 और 1 को इलेक्ट्रो मैगनेटिक रूप में कन्वर्ट कर देता है क्योंकि ये रेडियो वेब या इलेक्ट्रो मैगनेटिक वेब नही बनती है तो ये सिंगल टावर तक नहीं पहुंच सकते है तो मेरी आवाज डिजिटल और इलेक्टो मैगनेटिक रूप में होते हुए टावर तक चली गई तो उसका जो फोन है वह रिसीवर की तरह बेवहार करेगा और ये इलेक्ट्रो मैगनेटिक वेब को डिजिटल वेब में कनवर्ट करेगा तब उसके स्पीकर में मेरी आवाज पहुंच जाएगी यानी यहां से चीजे उड़ाकर डैरेक्टली जिस को कॉल लगाया है उसको पहुंच गई यहां पर मेरे फोन को डेरकाटली कॉल नही करनी पड़ी कॉल टावर के जरिए लगा गई
0 टिप्पणियाँ