बेड कि कमी पर केजरीवाल ने केंद्र से मागी मदद
केजरीवाल के बयना
देखिये अभी जिस तेजी से कोरोना बढ़ रहा है अभी किसी को नही पता कि कहा तक जायेगा जैसा कि कल के केशे 24,000 आये है कल कितने होगे फिर परसों कितने होगे और फिर उसके बाद कितने होगे किसी को नहीं पता है इसी लिये हमें अपनी तैयारी और बढ़ चढ़ कर करनी पढ़ेगी हम इस वक्त जरा सा भी आलास नहीं कर सकते जरा सी सास नहीं ले सकते इस वक्त हमें 24 घन्टे इंतजाम करके जादा से जादा इंतजाम आगे करने पढ़ेगे ताकि कोरोना इतना हो जाया तो हम उससे एक कदम आगे हम आगे होने चाहिए
![]() |
Corona:Delhi में बेड कि कमी पर केजरीवाल |
अभी कुछ समय पहले मैने हर्षवर्धन सर से बात कि और उनसे मै ने निवेदन किया ये चार चीज मागी एक तो delhi में बढ़ी मात्रा में बेड कि कमी होना नवम्बर के अन्दर जब कोरोना आया था 4100 बेड केन्द सरकार ने हमें मुहायिया कराये थे इस वक्त केवल 1800 बेड ही है जबकि ये वाली वेब पिछले वाली वेब से तीन गुना जादा है उसमें 8500 केस पर आये थे इस बार 24000 केस पर आये है
तो उनसे मै निवेदन किया कि केन्द सरकार के लगभग 10,000 बेड है delhi में उसमे से कम से कम 50% बेड कोरोना के लिए रिजर्व किये जाये दूसरा मै ने उनको बताया कि delhi के अंदर ऑक्सीजन कि कमी हो रही है अगर delhi में ऑक्सीजन कि सप्लाई कि जाया तो प्राविते हॉस्पिटल में करा दिया जाया जिससे ऑक्सीजन कि समस्या सम्पात हो जाएगी
0 टिप्पणियाँ