5 हजार रूपये से 18 हजार करोड़ के मालिक बनाने कि कहानी , Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi
![]() |
Rakesh Jhunjhunwala |
Forbes के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला का नेट वर्थ बन चूका है करीब $2.6 बिलियन डॉलर मतलब कि 18 हजार करोड़ रूपये , मुम्बई में रहने वाला एक सीधा साधा लड़का जो 5 हजार से शुरू करके कैसे आज सफल इन्वेस्टर बन पाया वही कहानी आज मै आप को बताउगा
राकेश झुनझुनवाला जिसे Big Bull या इंडिया का Warren Buffett के नाम से जाना जाता है वे 5 जुलाई 1960 को जन्म लिया था उनके पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे बचपन में राकेश अपने पिता को उनके दोस्तों के साथ स्टॉक मार्केट के बारे में बात करते हु देखते थे और वही से उनके मन में स्टॉक मार्केट को लेकर इंटरेस्ट हो गया और एक दिन उन्होंने अपने पिता से पूछा कि स्टॉक प्राइस हर दिन उपर नीचे क्यूँ होता रहता है तो उनके पिता ने कहा कि जरा देखो कि आज कि न्यूज़पेपर में ग्वालियर रेयोन के बर्तन में कौन खबर छपा है ये नहीं खबर छपा है तो कल ग्वालिर रेयोन का स्टॉक मूल्य ऊपर और नीचे वाला वाला है फिर वे खुद से स्टॉक मार्केट के बारे में सिखाने लग गये थे और एक दिन वे अपने पिता से स्टॉक मार्केट में करियर बनाने के बारे में बताते है ये सुनकर उनके पिता उनसे ये कहते है कि देखो बेटा तुम जिन्दगी में जो करना चाहो वे आकर सकते हो लेकिन पहले ग्रेजुवेशन कम्पलीट कर लो कोई एक प्रोफिसेनल डिग्री हाशिल कर लो अपने पिता कि बात मानकर राकेश Sydenham कॉलेज से 1985 में चार्टर अकाउंट जैसी डिग्री हासिल कर ली और फिर ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के तुरंत बाद फिर अपने पिता से शेयर मार्केट में अपना करियर बनाने कि इच्छा को बताते है तब उनके पिता उनसे कहते है कि बिलकुल अब तुम अपनी मर्जी से अपना प्रोफेसनल करियर शुरु कर सकते हो तुम मुझसे या मेरे किसी दोस्त से पैसा उधार लेकर नहीं करना और साथ ही वह ये भी कहते है कि किसी भी वजह से तुम स्टॉक मार्केट में अच्छा प्रफोम नहीं करते हो तो तुम चाहो तो सारी जिन्दगी हमारे इसी घर में रह सकते हो और तुम जैसा कि सीए कि जॉब करे तुम आसानी से अपना खरचा चला सकते हो और अब 5,000 रुपए ले कर राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्केट में इंट्री लेता है और 1986 में वे 5 लाख का एक बड़ा लाभ काम लेते है उस समय उहोंने 43 रुपए के टाटा टी के 5 हजाए शेयर ख़रीदा था और अगले तीन महीनो में उस शेयर कि कीमत 143 हो गयी जिससे टाटा के शेयर बेच कर वे 3 गुना पैसा कामा लिए थे
एक जोखिम लेने वाले निवेशक के नाम से राकेश जी काफ़ी प्रसिद्ध हैं। कुछ दिन पहले 4 नवंबर, 2019 को, राकेश जी ने 87 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करके एस बैंक का 1.3 करोड़ शेयर ख़रीदे है वो भी एसे टाइम पर जब एस बैंक संकट से गुजर रहा था झुनझुनवाला का मानना था कि अगले 20 साले के अन्दर भारतीय शेयर बाजार में एक बैल रन देखने को मिलेगा जैसा कि 1987 में वाल स्ट्रीट में देखने को मिला था फोर्ब्स के सबसे अमीर व्यक्ति की सूची के मुताबिक राकेश झुनझुनवाला अभी इंडिया में 48वे रैंक पर ,और पूरी दुनिया में 804वे रैंक पर है। वे कई सारे बॉलीवुड मूवीज जैसे कि इंग्लिश विंग्लिश, शमिताभ और 'की एंड का' में को-प्रोड्यूसर थे उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा था, मुझे नहीं लगता कि भारत एक गरीब देश है। हम संस्कृति, भोजन, संसाधनों, विचार और हमारी फिल्म उद्योग में भी बहुत समृद्ध हैं। राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं रेखा झुनझुनवाला और अंकल के 3 बच्चे हैं। जिस में से हैं उनकी एक बेटी निष्ठां और बेटाये आर्यमन और आर्यवीर। राकेश और अंकल की पत्नी रेखा इन दोनों के नाम के पहले दो लेटर को मिलकर इन्होने आपने स्टॉक फर्म का नाम रखा है "दुर्लभ एंटरप्राइज"।
0 टिप्पणियाँ