20 Deaths in Delhi's Jaipur Hospital, MD has left harf-hour Oxygen, डेल्ही के जयपुर हॉस्पिटल में 20 कि मौत , MD बोले आधे घंटे कि ऑक्सीजन बची है
![]() |
20 Deaths in Delhi's Jaipur Hospital |
Delhi के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में हाहाकार मचा हुआ है ऑक्सीजन हर पल दगा दे रही है ओपरेशन ऑक्सीजन से खतरे के हालात है अस्पताल प्रशासन का दावा कि बीती रात 20 मरीजो ने दम तोड़ दिया अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अभी हमारे पास आधे घंटे का ऑक्सीजन है और रात को जो हमारी सप्लाई 5:30 बजे आनी थी वह आयी रात को 12:00 बजे और इस दौरान हमने गैस सिलंडर चलये ICU में करीब 20 लोगो कि जान चली गई
अस्पताल में कम से कम 200 जिन्दगी दाव पर है उन्होंने कहा है कि हमें जल्द से जल्द ऑक्सीजन सिलेंडर कि जरूरत है उन्होंने कहा है कि पिछली रात ऑक्सीजन कि कमी से अस्पताल में 20 लोगो कि जान चली गयी जयपुर गोल्डन अस्पताल के आलावा कई सारे अस्पताल ऑक्सीजन और जिन्दगी बचने वाले उपकरण कि कमी से जुज रहे है दिल्ली में बत्रा और सर गंगा राम अस्पताल में भी ऑक्सीजन कि भरी कमी पढ़ रही है और वह थोड़े समय के लिए ऑक्सीजन मौजूद है
तो देश भर में कोरोना के मामले लगतार बढ़ते जा रहे है कई राज्यों में ऑक्सीजन कि कमी है कल लगतार मोदी जी ने मीटिंग कि थी राज्यमंत्री ने भी सभी राज्यों को निर्देश दिए थे इसके साथ ही साथ बढ़ा सवाल सासों का है और कोरोना वायरस से अमृतसर में ऑक्सीजन कि कमी से 5 लोगो कि जान गयी अन्य राज्यों कि हालात ख़राब है
0 टिप्पणियाँ